सहरसा, दिसम्बर 24 -- सहरसा। ट्रेन में सफर के लिए जनरल टिकट का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनारक्षित टिकट को लेकर फैले कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए बयान जारी किया है। रेलवे ने कहा कि यूटीएस मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। यात्री सफर के दौरान अपने मोबाइल पर एप में शो टिकट ऑप्शन का इस्तेमाल कर टीटीई को दिखा सकते हैं और यह पूरी तरह से वैद्य है। यह सफाई एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक टीटीई यात्री से यूटीएस एप से बुक किए टिकट का प्रिंटेड कॉपी मांगता दिख रहा था। इस भ्रम को दूर करने के लिए रेल मंत्रालय ने बयान जारी करते कहा है कि एप में टिकट दिखाना ही काफी है। यूटीएस एप के शो टिकट सेक्शन में दिखाया गया अनारक्षित टिकट यात्रा के लिए एक वैध प्रमाण है। यात्री उसी डिवाइस पर डिजिटल कॉपी दि...