पलामू, जून 10 -- जनरल खलीफा चुने गए मो. महत्ताब मेदिनीनगर। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन के कार्यालय में मुहर्रम इंतेजामिया जामिया कमेटी-मेदिनीनगर एवं मुस्लिम समाज की बैठक में सर्वसम्मति से मो. महत्ताब आलम उर्फ पिंटू को जेनरल खलीफा चुना गया। अध्यक्षता अंजुमन इस्लाहूल मुस्लेमिन के सदर मुस्तफा कमाल ने किया। बैठक में मुहर्रम इंतेजयामिया कमेटी के निवर्तमान जेनरल खलीफ़ जिशान खान, पूर्व जेनरल खलीफा इसराइल आज़ाद, शहरयार अली मुख्य रूप से मौजूद थे। जेनरल खलीफा चुने जाने पर मो. महत्ताब का स्वागत किया गया। उनके नेतृत्व में इस वर्ष मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। बैठक में ललन हाजी, रेयाज़ खान, अलाउद्दीन राइन, नेयाज अहमद, सन्नू सिद्दीकी, बिलाल, आसिफ राइन उर्फ़ मोनू, गुड्डू खान, इकबाल कुरैशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...