हमीरपुर, नवम्बर 16 -- 0 भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती 0 बड़ी देवी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा का तीसरा दिन फोटो- 16- भागवत कथा सुनने को पहुंचे श्रोता। मौदहा संवाददाता। बड़ी देवी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन को पूर्ण आनंद प्राप्ति तथा लोक कल्याण हेतु श्रीमद् भागवत का प्राक्ट्य हुआ है। भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। भागवत कथा परमहंसों की संहिता है, जो हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है तथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। पूज्य महाराज ने कहा भागवत कथा में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, ज्ञानयोग, कर्मयोग, समाजधर्म, स्त्रीधर्म, राजनीति का ज्ञान भरा हुआ है। भागवत कथा सुनने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और आध्यात्मिक ज्...