सहारनपुर, नवम्बर 14 -- नगर निगम ने बकाया वसूली अभियान को गति देते हुए शुक्रवार को जनमंच परिसर स्थित अपनी ही छह दुकानों को सील कर दिया। इनमें विभिन्न किरायेदारों पर कुल 37 लाख 12 हजार 362 रुपये का बकाया किराया दर्ज था। कई वर्षों से लंबित इस बकाये को जमा कराने के लिए निगम की ओर से पहले नोटिस और फिर डिमांड नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन किरायेदारों द्वारा राशि जमा न करने पर कार्रवाई की गई। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनमंच परिसर में प्रभुजी की रसोई वाले कैंपस में स्थित दुकानों का किराया लंबे समय से जमा नहीं कराया जा रहा था। बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी जब किरायेदारों ने बकाया जमा नहीं किया, तो शुक्रवार को राजस्व टीम ने दुकानों को सील कर दिया। जिन दुकानों को सील किया गया है, उनमें दुकान नंबर 11 पर 1,09,955 रुपये, दुकान नंबर 12 पर 1...