देहरादून, जुलाई 15 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जन सहभागिता और सामूहिक संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से ही यह संभव नहीं है। मंगलवार को राजभवन में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ होने में मदद करने वाले 13 निक्षय मित्रों और 13 ट्रीटमेंट सपोटर्स को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी लोगों, स्वयं सेवी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की। साथ ही टीबी से स्वस्थ हुए टीबी चैंपियनों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने बताया कि उन्हें भी निक्षय मित्र बनने का सौभाग्य मिला और अभी तक वह 75 टीबी र...