सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता एमपी - एमएलए न्यायालय में शुक्रवार को नियत जनप्रतिनिधियों के मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और समर्थकों के खिलाफ शुभम वर्मा की विशेष अदालत में लंबित आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला 25 अप्रैल के लिए टल गया। उनके वकील मदन सिंह ने बताया कि मामले में उन्मोचन अर्जी पर बहस होनी है। उधर, विशेष न्यायाधीश निशा सिंह के अवकाश पर होने के कारण पूर्व विधायक राम चन्द्र चौधरी की सुनवाई 18 अप्रैल के लिए टल गई। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित कई पर मार्ग दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद पुलिस से मारपीट, रायफल लूटने व सड़क जाम कर कानून व्यवस्था खराब करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...