बागपत, जनवरी 30 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के सौजन्य से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि जिला वालीबाल संघ द्वारा सभी विकासखंडों से विजयी खिलाड़ियों की प्रतियोगिता 1 व 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से तोमर वालीबाल एकेडमी, लोयन, बड़ौत में कराई जाएगी। इसमें सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...