संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर पूरा करने की तिथि अब करीब आ गई है। महज छह दिन में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है। इसको लेकर अधिकारी अब और गम्भीर हो गए हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने हर दिन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाना है। लेकिन बीएलओ के लिए अभी तक ट्रेस नहीं हो चुके 61 हजार 12 वोटरों का तलाश करना बड़ी चुनौती है। ये वो मतदाता हैं जो अभी तक ट्रैक ही नहीं हो सके हैं। यदि इनका कुछ पता नहीं चला तो ये वोटर लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। 2003 की मतदाता सूची के आधार पर एसआईआर कार्यक्रम चल रहा है। कुल 13 लाख 37 हजार 186 वोटरों का एसआईआर होना है। इसके सापेक्ष 10 लाख 65 हजार 502 का एसआईआर पूरा हो चुका है। 61 हजार 12 वोटर ऐसे हैं जो अभी तक ट्रेस ही नहीं हो सके हैं। इनके त...