प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। जनपद में मत्स्य विभाग की ओर से अवधिपूर्ण हो चुके 170 तालाबों का पट्टा निरस्त कर दिया गया है। विभाग के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 85 तालाबों (124.18 हेक्टेयर क्षेत्रफल) पर नए पट्टों की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। वर्तमान समय में जिले के 2140 तालाबों में करीब 2600 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मत्स्य पालन हो रहा है। विभाग का कहना है कि निरस्त किए गए तालाबों पर भी शीघ्र ही पट्टे की नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...