हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। जिले में राजकीय कृषि परिक्षेत्र केंद्र बाबूगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पौधरोपण महाअभियान के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद में वर्ष-2025-26 में 12 लाख 93 हजार लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 13 लाख 14 हजार 390 पौधों का रोपण किया जा चुका है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी व जिला अर्थ सांख्याधिकारी को उपलब्ध कराई। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पौधरोपण की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। जहां तार-बाढ़ से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, वहां शत-प्रतिशत पौधारोपण होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों के अलावा आम जनमानस से पौधरोपण में अपनी सहभागिता करने का ...