गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- गाजियाबाद। जिले में हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। कौशल विकास मिशन की ओर से यह मेला मुरादनगर स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिले में युवाओं को कौशल सिखाकर रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य कौशल विकास मिशन द्वारा किया जाता है। कौशल विकास मिशन के आईएमएस मैनेजर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि रोजगार मेला हर महीने की 21 तारीख को लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में किसी भी तरह के आवेदन की जरूरत नहीं है। स्किल्ड और नॉन-स्किल्ड दोनों तरह के उम्मीदवार सीधे मौके पर पहुंचकर कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं। कई निजी कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों की ओर से इसमें भर्तियां की जाती हैं। कौशल विकास मिशन का उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि उ...