बुलंदशहर, जून 24 -- जनपद में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कराया गया सर्वे पूरा हो चुका है। सर्वे पूरा होने के बाद अब आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद नए सर्किल रेट जनपद में लागू किए जाएंगे। बताते चलें कि जनपद में वर्ष 2016 में सर्किल रेट बढ़े थे, इसके बाद से सर्किल रेटों में इजाफा नहीं हुआ है। जनपद की बात करें तो जमीनों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं और कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन सर्किल रेट पूर्व की भांति ही हैं। जिसके चलते राजस्व की हानि हो रही है। शासन के निर्देश पर सर्किल रेट बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे पूरा करा लिया है। अब जिला प्रशासन की ओर से समिति की बैठक आयोजित की जाएगी और सर्किल रेट प्रकाशित कराने के बाद आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद नए सर्किल रेट जनपद में लागू हो जाए...