संभल, नवम्बर 13 -- संभल। जनपद में अवैध मिट्टी और बालू खनन पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार को जिले के सभी खनन पट्टों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जनपद में पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र लगाने वाले बालू व मिट्टी के सिर्फ दो ही अनुमति चालू हैं। अब केवल पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र लगाने पर ही अनुमति मिलेगी। करीब पांच दिन पूर्व असमोली क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने एक ईंट भट्टे पर छापा मारा था, जहां फावड़े की जगह जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई हो रही थी। इसके बाद अन्य क्षेत्रों से भी मशीनों के जरिए अवैध खनन की शिकायतें सामने आईं। रिपोर्ट मिलने पर डीएम डॉ. पैंसिया ने खुद हस्तक्षेप करते हुए सख्त कदम उठाया। डीएम ने कहा कि...