पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत, संवाददाता। अमरिया विकास खंड के ग्राम मिलक सरैदा पट्टी के कृषक वीरपाल के तालाब में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने फीता काटकर मोती की खेती का शुभारंभी किया। यह जनपद पीलीभीत में मोती की खेती का पहला प्रोजेक्ट है। यह तालाब कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग ने अनुदान पर खुदवाया हैं। मोती की खेती का कार्य मणि एग्रो हब प्रालि लखनऊ की कंपनी से अनुबंध पर कराया जा रहा है। इस अनुबंध में कंपनी किसान को बीज उपलब्ध कराने से लेकर मोती खरीदने तक की सुविधा देती हैं। वीरपाल ने 10,000 सीप को तालाब में डाला गया है। एक सीप की कीमत 62 रुपये है। इस प्रकार इनके प्रोजेक्ट की लागत 620000 हैं। कंपनी 18 महीने के बाद एक सीप को 200 रुपये में खरीदती है। इस प्रकार 18 महीने के बाद 20 लाख रुपये की सीप हो जाएगी। किसान का लाभ 13...