देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनपद की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जनपद में लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन का जीना दूभर हो गया है। विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि लोग गर्मी से परेशान हैं। अघोषित बिजली कटौती से जनता में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारने के बजाय पूरा जोर निजीकरण पर लगा रही है। जनपद में बिजली की भारी कमी है। शहर के साथ-साथ छोटे कस्बों और गावों में बिजली का और भी बुरा हाल है, किसानों को धान की रोपाई और अन्य कार्य के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली नहीं मिल पाने से रोपाई और सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...