आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीडीओ ने सीएम युवा योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजना के तहत जनपद को दूसरा स्थान मिलने पर संतोष जताया। इसी तरह उन्होंने ओडीओपी तथा एमवाईएसवाई योजना की समीक्षा की। विद्युत विभाग को निवेश मित्र के अंतर्गत दो आवदनों को समय से पूर्ण न करने पर तत्काल निस्तारित करने का आदेश दिया। पीएम विश्वकर्मा योजना के पांचों ट्रेड में प्राप्त आवेदनों के प्रशिक्षण के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए। एक उद्यमी ने बताया कि जनपद में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या के अनुपात में चार्जिंग स्टेशन पर्याप्त नहीं हैं। इस पर सीडीओ ने चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत ...