मथुरा, मई 30 -- मथुरा, मौसम लगातार करवट बदल रहा है। गुरुवार को भीषण गर्मी व उमस ने जहां लोगों को बेचेन किया, वहीं मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 31 मई व एक जून को जनपद मथुरा में मेघगर्जन/वज्रपात, वर्षा, तेज झोखेदार हवाएं व ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है। बताते चलें कि पिछले दिनों रात्रि तीन बजे अचानक तेज आंधी व बारिश की वजह से जनपद में सैंकड़ों पेड़ व विद्युत खंभे धराशायी हो गए थे, जबकि लोगों को जलभराव की बड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ा था। आकाशीय बिजली की वजह से एक भैंस की मौत भी हो गयी थी। उसके बाद मौसम में उतराव-चढ़ाव बना रहा। कभी हल्की बारिश हुई तो कभी उमस ने परेशानी में डाला। गुरुवार को भी आईएमडी ने बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन रिमझिम फुहारों क...