अलीगढ़, सितम्बर 29 -- जनपद में जगह-जगह निकाली मां काली शोभायात्रा रामलीला में पूजा-अर्चना के साथ मां काली की शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ, काली स्वरूपों ने िदखाए हैरतंगेज करतब, लोगों ने लिया आशीर्वाद खैर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव जरारा में नवरात्रों के पर्व पर मां काली जी की शोभायात्रा निकाली गई। महाकाली की शोभा यात्रा का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ हुआ। गांव जरारा में भाजपा के युवा नेता अंकित शर्मा के द्वारा मां काली जी के स्वरूप की आरती कर मां काली की सवारी निकाली गई। मां काली की सवारी गांव जरारा की गलियों में होकर ढोल नगाड़ों के साथ भ्रमण किया। मां काली के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने काली मां की जय कारे लगाए। मां काली का गांव के लोगों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया व मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव में काली मेले के दौरान म...