शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- शाहजहांपुर। जनपद में दो दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि आर्द्रता 80 प्रतिशत रही। हवा की दिशा उत्तर थी और दृश्यता केवल 8 मीटर तक सीमित रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम 8.5 डिग्री दर्ज किया गया, आर्द्रता 82 प्रतिशत रही, हवा की दिशा दक्षिण रही और दृश्यता 10 मीटर तक थी। सुबह-शाम घरों से निकलना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बाजार देर से खुल रहे हैं और राहगीर ठिठुरते हुए अपने कार्यस्थलों तक जा रहे हैं। सुबह नौ बजे तक जिले में कोहरे का प्रकोप रहा। लखनऊ-दिल्ली हाईवे समेत जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, कलान और अन्य तहसीलों से गुजरने वाले मार्गों पर वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए चले। चालक फॉग और हेडलाइट जलाकर सुरक्षित ड्...