पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। अब जनपद के प्रत्येक पात्र व्यक्ति के सिर पर पक्की छत होगी। वह झोपड़ी में नहीं रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से झोपड़ीमुक्त अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए डीपीआरओ ने सभी पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर जिम्मेदारी तय कर दी है। जनपद भर में पात्रों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभ प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना का वर्तमान समय में सर्वे चल रहा है। अब डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर जनपद भर में झोपड़ीमुक्त अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित किया जाएगा। कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत सचिव की जिम्मे...