संभल, मई 11 -- राष्ट्रीय एकता, आपसी प्रेम, सौहार्द और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 12 मई सुबह आठ बजे एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा जनपद, तहसील, विकास खंड व नगर निकाय स्तर पर एक साथ निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा देशभक्ति की धुनों के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें आमजन, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे। इस यात्रा के माध्यम से समाज में राष्ट्रीय भावना को और अधिक प्रबल करने, देश के प्रति समर्पण भाव को जागृत करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा यात्रा को सफल और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे...