गंगापार, जुलाई 29 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बकाया मानदेय व ईपीएफ के भुगतान के साथ ही प्रतिमाह नियमित मानदेय के लिए ग्राम रोजगार सेवक आज जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने बताया की रोजगार सेवकों की समस्याएं गंभीर है जिस पर शासन व प्रशासन गंभीर नहीं है। मंडल अध्यक्ष विजय चन्द्र विश्वकर्मा ने बताया की समस्याओं का अगर निराकरण नहीं होता है तो जनपद के रोजगार सेवक गांवों में काम बंद कर कलम बंद हड़ताल करने को विवश होंगे। जिला मीडिया प्रभारी हरिओम प्रकाश ने रोजगार सेवकों से जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरने में पहुंचने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...