हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। उ.प्र. राज्य प्रबंधन प्राधिकरण ने जनपद में भीड़ प्रबंधन कार्य योजना के तहत आयोजित होने वाले आयोजनों जैसे मेला, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल-कूद इत्यादि के संबंध में विभिन्न विभागों से भीड़ प्रबंधन कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद भीड़ प्रबंधन कार्ययोजना के सम्बन्ध में पुलिस विभाग ने जनपद में कानून-व्यवस्था, यातायात, आपात स्थिति प्रबंधन आदि के संबंध में तैयारी की है। राजस्व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीईओसी का संचालन एवं प्रबंधन होगा। भीड़ प्रबंधन कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उन्होने कहा कि इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, प्राथमिक, मोबाइल चिकित्सा व्यवस्था, आपात स्थिति में निकटतम अस्पताल का चिन्हांकन किया जाएगा। क्षमता...