अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर जरूरी किया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सत्यापन कार्य चल रहा है। जनपद में इस कार्य के लिए पूरा प्रशासन जुटा है। जनपद में एसआईआर का कार्य काफी रफ्तार पकड़ चुका है। रविवार तक तीन लाख से अधिक एसआईआर कार्य अपडेट हो गया है। जनपद की चार तहसील, नौ निकाय व 576 ग्राम पंचायत में निर्वाचन आयोग का एसआईआर अभियान चल रहा है। इसमें बीएलओ का कार्य 1488 से अधिक कार्य कर रहे हैं। इमसें एसआईआर के तहत करीब 13 लाख 70 हजार 374 वोटरों का सत्यापन कार्य चल रहा है। सत्यापन कार्य में काफी जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ सभी कार्य तो कर रहे हैं मगर एसआईआर का कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है। रविवार की शाम तक तीन लाख से अधिक वोटरों का सत्यापन होकर ऑनलाइन डाटा अपडेट हो चुका है। बताया जा रहा है क...