लखनऊ, दिसम्बर 12 -- जनपद न्यायालय में दिनांक शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी रवीन्द्र कुमार द्विवेदी (विशेष न्यायाधीश, सीबीआई) ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह के मार्गदर्शन में हो रहा है। लोक अदालत में सुलह-समझौते के माध्यम से विवादों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, न्यायालय परिसर में आने वाले वादकारियों के लिए मेगा हेल्थ कैंप के साथ ही आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस लोक अदालत में आकर लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...