सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। संविधान दिवस के मौके पर बार एसोसिएशन ने बुधवार को सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी एवं संचालन महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने संविधान की प्रस्तावना में समाहित भावना का सम्मान करते हुये अपने कर्तव्य करने पर जोर देने की बात कही। वहीं पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता विष्णु दत्त दीक्षित, राजेन्द्र भट्ट, विमल मोहन मिश्रा, राम मोहन पाण्डेय एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय भान ने अपने विचार प्रस्तुत किये। वक्ताओं ने संविधान के महत्व, उद्देश्य व्यक्ति के संवैधानिक अधिकार...