गंगापार, जून 28 -- तहसील प्रांगण में स्थित ग्राम न्यायालय में शनिवार को जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार पहुंच गए। इस दौरान वहॉ उपस्थित रहे ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश रूपांशु आर्या से विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता की। फाइलों के रख रखाव का निरीक्षण किया। न्यायालय कार्यो का निबटारा पर गहनता से बातचीत की। ग्राम न्यायालय का कार्य ठीक-ठाक देख उन्होंने न्यायाधीश की तारीफ की। जनपद न्यायाधीश के निरीक्षण की बात जैसे ही अधिवक्ताओं को हुई, विभिन्न समस्याओं से पीड़ित अधिवक्ता बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष देवानंद सिंह पटेल की अगुवाई में पहुंच गए। जनपद न्यायाधीश को दो सूत्री मांग पत्र देकर जल्द से जल्द समस्या दूर करने की बात कही। अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम न्यायालय में अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा...