मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ। नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार यादव ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस पद पर रहे डाक्टर बालमुकुंद के सेवानिवृत्त होने के कारण जिला जज की अदालत रिक्त हो गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यभार ग्रहण करने पर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष दारोगा सिंह व महामंत्री अजय कुमार सिंह ने नवागत जिला जज को बुके देकर अधिवक्ताओं की तरफ से उनका अभिनंदन किया। नवागत जनपद न्यायाधीश इसके पूर्व मेरठ जनपद में भूमि अधिग्रहण और पुनस्र्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी पद पर कार्यरत थे। संजय कुमार यादव मूल रूप से बलिया जनपद के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...