रामपुर, मई 14 -- नए जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा का दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने फूलों की माला पहनlकर नए जिला जज का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा ने कहा कि हमें परिवार की तरह मिलकर कार्य करना है। वादकारियों का हित सर्वोपरि है। कर्मचारियों की सभी समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी व संघ के अध्यक्ष संदेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव कुलदीप चौहान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...