बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में 5825 मैट्रिक टन यूरिया, 5513 मैट्रिक टन डीएपी, 3756 मैट्रिक टन एनपीके एवं 13016 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की कमी नहीं होगी। 62331 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। सोमवार को जिले में 384 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी समितियो पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस विभाग से समन्वय कर बड़ी निगरानी रखी जा रही है। उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमिता वरती जाएगी एवं सीमावर्ती राज्यों में उर्वरक की कालाबाजारी की जाएगी, या बिना लाइसेंस के उ...