हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़। कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने जनपद की तीनों तहसीलों में 32 उर्वरक केंद्रों पर छापामार कार्रवाई की है। मंडी परिसर स्थित गन्ना समिति के उर्वरक बिक्री केंद्र पर ताला मिला। जिस पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही साथ ही सात अन्य दुकानदारों को भी नोटिस दिए। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि शासन के आदेश पर जनपद की तीनों तहसीलों में छापे मार कार्रवाई की गई है। इस दौरान नवीन कृषि मंडी में स्थित हापुड़ गन्ना समिति का उर्वरक बिक्री केंद्र बंद मिला। यहां पहले भी किसानों की काफी शिकायतें रही हैं। निरीक्षण के दौरान यहां किसान भी परेशान घूम रहे थे। इसके अलावा मंडी परिसर में ही इफको किसान सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। गढ़मुक्तेश्वर में उप कृषि निदेशक, अपर जिला कृषि अधिकारी ने विभिन्न स्था...