पिथौरागढ़, जून 10 -- पिथौरागढ़। नेपाल में हुए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में जनपद के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र रावल रहे। इस दौरान जनपद से गए साहित्यकार पंडित हेमंत गुरु महाराज ने अपनी कला से सभी को मंत्र मुग्ध एवं भाव विभोर कर दिया। वही डॉ पीतांबर अवस्थी ने उपस्थित लोगो का मार्ग दर्शन कर सौम्य और कला संस्कृति साहित्य धर्म की जानकारी दी। एंव महेश बराल ने कविता और उनकी लिखी किताबों से सम्मेलन में आये लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में तीनो साहित्यकारो ने कार्यक्रम का संपादन करने के लिए संस्कृति साहित्य के मुख्य संरक्षक डॉ टी एन जोशी जी का आभार व्यक्त किया। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...