कानपुर, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी सुपरवाइज़र को सम्मानित किया जाएगा। जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। जनपद की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइज़र चयनित किए गए है। चयनित बीएलओ रसूलाबाद विधान सभा से गोमती देवी, विधानसभा सिंकदरा से देवेश कुमार व सुपरवाइजर गणेश शंकर,अकबरपुर रनियां विधान सभा दीपक कुमार, विधानसभा भोगनीपुर से अंकित सचान ने अपने-अपने आवंटित बूथों पर मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चयनित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइज़र को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

हिं...