गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के खत्म होने के बाद अब जनपद का कारोबार आज (गुरुवार) से पटरी पर लौटेगा। कच्चे माल के वाहन औद्योगिक इकाइयों तक जा सकेंगे। साथ ही तैयार माल भी भेजा जा सकेगा। गाजियाबाद के करीब 22 औद्योगिक क्षेत्रों में 45 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। कांवड़ यात्रा के कारण ट्रैफिक पुलिस ने जनपद में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। करीब एक हफ्ते तक भारी वाहनों के जनपद में प्रवेश नहीं होने का असर औद्योगिक इकाइयों पर पड़ा। कुछ छोटी इकाइयों को कच्चा माल नहीं मिला, तो कई इकाइयां तैयार माल बाहर नहीं भेज सकी। अब कांवड़ यात्रा खत्म होने से जनपद के सभी मार्ग खुल जाएंगे, जिससे शहर में भारी वाहन भी आ सकेंगे। उद्यमी बताते हैं कि राास्ते खुलने से उद्योगों को काफी फायदा होगा। अब कच्चे माल की पर्याप्त ...