टिहरी, अक्टूबर 2 -- जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने अवगत बताया कि ऑल इण्डिया सर्विसेज टीम प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की टीमों का चयन करने से पूर्व जनपद एवं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स आयोजित किये जाने है। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, चैस, हॉकी, कबड्डी, लॉनटेनिस, वेट लिफिटंग, वेस्टफिजिक्स, तैरा, वालीबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती, खो-खो, योग (पुरूष व महिला वर्ग), क्रिकेट, फुटबॉल (पुरूष वर्ग) का आयोजन आगामी 8 व 9 अक्तूबर को श्रीपूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती में किया जा रहा है। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स से चयनित कार्मिकों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स आगामी 13 व 14 अक्टूबर को प्रातः बजे से निर्धारित स्थान पर किया जायेगा। इस चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालयाध्यक्ष या विभागाध्य...