रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर। खेल दिवस के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न वैट कैटेगिरी सब जूनियर बालक, बालिका, कैडट बालक, बालिका और जूनियर बालक, बालिका में प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वेट कैटेगरी के बालक एवं बालिकाओं को आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...