लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- बुधवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्के मौजूद रहीं। इस बार प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के कुल 473 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें 247 बालक और 226 बालिकाएं शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 55 स्पर्धाएं संपन्न हुईं, जिनमें कई प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जिले की सभी तहसीलों से कुल 473 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पहले दिन की प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सौरभ ...