अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता धर्म समाज इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में समिति के पुनर्गठन,खेलकूद पंचांग,जनपदीय कोष में विद्यालय द्वारा दिए जाने वाले अंशदान आदि पर चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गत वर्ष की जिला क्रीड़ा समिति को ही इस सत्र के लिए मान्य करने की घोषणा की। उन्होंने क्रीड़ा सचिव के रूप में दिग्विजय सिंह एवं सह सचिव के पद पर डॉ. चंद्रभान मिश्रा व राशिद हुसैन को मनोनीत किया। खेलों के प्रबंधन को क्रियाशील बनाने के लिए उपाध्यक्ष के रुप में डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अनूप शर्मा को नियुक्त किया। इस अवसर पर डॉ कौशलेंद्र यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत एवं आभार ...