मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा जनपदीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को द फिटनेस अंपायर श्रीधाम पुष्पांजलि उपवन में किया जाएगा। इसमें सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं सीनियर चार आयु वर्गों में स्पर्धा होगी। केआर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. दलवीर सिंह कौन्तेय ने इसमें खिलाड़ियों से प्रतिभाग की अपील की है। इसमें चयनित खिलाड़ी 23 से 25 जनवरी को गाजियाबाद में होने वाली प्रादेशिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान जय सिंह, डीपी शर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. पदम सिंह कौन्तेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...