नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने खान मार्केट के बाद अब जनपथ मार्केट में भी रात में सफाई की शुरुआत की है। परिषद उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने गुरुवार की रात खुद मौजूद रहकर सफाई अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि अगले तीन माह में परिषद के 12 बाजारों और एनडीएमसी हाउसिंग कांप्लेक्स में रात्रि सफाई मॉडल का विस्तार किया जाएगा। एनडीएमसी ने कुछ समय पहले खान मार्केट की सफाई रात में करने की शुरुआत की थी। बाजार आमतौर पर रात के समय बंद रहते हैं और सफाई के काम को इस दौरान बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सकता है। दिन के समय सफाई करने से बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खान मार्केट में अभियान को मिली सफलता के बाद अब जनपथ मार्केट भी सफाई के इसी तरीके को अपनाया जा रहा है। एन...