हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग।श्रीनिवास सर्वमंगल सोसाइटी द्वारा संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दो दिवसीय जननी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को मिशन हॉस्पिटल परिसर में महिलाओं के लिए विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा परामर्श, मुफ्त दवा, बीपी जांच, अल्ट्रासाउंड, कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र जांच, एक समय का भोजन, दंत जांच एवं शुगर व हीमोग्लोबिन का जांच एवं इलाज मुफ्त होगा। शिविर के माध्यम से हेयर ट्रांसप्लांट एवं अन्य जांच में भारी छूट महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। मौके हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को घर की व्यस्ततम कार्य को लेकर कई बार ऐसा देखा जाता है कि नियमित समय पर स्वास्थ्य की देखभाल नहीं करने से गंभी...