मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेगा। युवाओं को उनके आदर्श व विचार की जानकारी देना वर्त्तमान दौर के हर लोगों का परम कर्तव्य है। शिक्षण संस्थानों व अन्य प्रमुख स्थानों पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर की याद में प्रतिमा, स्मृति कक्ष व अन्य स्थलों के विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद जिला प्रभारी सह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने यह बात कही। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विनोद कुमार साहु, प्रदेश प्रवक्ता मोहन यादव, जिला अध्यक्ष डा. गंगा प्रासद यादव, डा. शशि भूषण यादव, भोलू यादव, पन्ना यादव, भोला सहनी, उदय शंकर यादव और अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...