बरेली, मई 28 -- ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते मंगलवार को पूरे दिन रेल यात्री परेशान हुए। 15193 ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन छह घंटा, 12203 गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटा, 15211 जननायक एक्सप्रेस दो घंटा, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 2.40 घंटा,19270 बापूधाम एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से बरेली जंक्शन पहुंची। रात तक करीब 119 लोगों ने टिकट कैंसिल कराये। रेल अधिकारियों ने बताया, ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित हुआ। गोरखपुर सेक्शन में ब्लॉक चलने के कारण ट्रेनें अधिक प्रभावित हुई। हालांकि छह बजे ब्लॉक खुलने पर ट्रेनों ने रफ्तार भरी। यह ब्लॉक दो सप्ताह तक ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...