पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार पूरे देश में 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक वित्तीय समावेशन जागरूकता अभियान चला रही है। पंचायत-पंचायत जाकर बैंक कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां ग्रामीणों को न सिर्फ खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है बल्कि डिजिटल युग में अपने पैसे को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। अभियान का मकसद किफायती दर पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना और कमजोर तबकों को आर्थिक रूप से सबल बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को वित्तीय समावेशन योजना की शुरुआत की थी। तभी से शून्य बैलेंस पर खोले जाने वाले प्रधानमंत्री जनधन खाते ने इतिहास बनाया। आज तक करीब 50 करोड़ खाते खुल चुके हैं। इन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा गया है, ताकि कोई पीछे न छूटे। कैंप में लोगों को मुद्रा ऋण, किसान ऋण औ...