बागेश्वर, सितम्बर 12 -- गरुड़। भतड़िया में हरज्यू मंदिर परिसर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीणों को सामान्य बचत खाते व आरडी आदि खोलने की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में भी ग्रामीणों का पंजीकरण किया गया। बैंक प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं, बचत की महत्ता और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूक किया। यहां बैंक से शाखा प्रबंधक रविंद्र बिष्ट, सूरज कुमार, ग्राम प्रधान रमेश सिंह बरोलिया, पूरन सिंह, रमेश सिंह जीना, सोनी बरोलिया मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...