नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- देश भर के जनधन बैंक खातों में वर्तमान में लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। यानी प्रति खाता औसतन 4,815 रुपये जमा हैं। यह जानकारी शनिवार को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने दी। नागराजू ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) में भारत की वित्तीय समावेशन यात्रा पर 69वें स्थापना दिवस पर कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कुल 3.67 लाख करोड़ रुपये लोगों के बैंक खातों में डाले गए हैं। यह भी कहा कि भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा एक चमत्कार से कम नहीं रही है। उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत को ऐतिहासिक क्षण बताया। इस माध्यम से 57 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया। यह भी बताया कि करीब 78.2 प्रतिशत जनधन खाते ग्रामीण या अ...