पटना, जुलाई 23 -- जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर असत्य बोलने का आरोप लगाते हुए बिहार की जनता से माफी मांगने को कहा है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जानबूझकर गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। यदि उन्होंने वास्तव में जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट को पढ़ा होता, तो उन्हें यह मालूम होता कि पृष्ठ संख्या 192 पर प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य के बाहर रहने वाले लोगों में सर्वाधिक प्रतिशत सामान्य जाति के लोगों का है। आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य वर्ग के 5.68 प्रतिशत लोग बिहार से बाहर हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग दोनों के 3.30 प्रतिशत, अनुसूचित जात...