दरभंगा, सितम्बर 10 -- हायाघाट। प्रखंड के सिधौली में विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद के आवास पर मंगलवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुंचे। विधायक ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर एवं मखान की माला से उनका अभिनंदन किया। आत्मीय संवाद के दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। श्री त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को निरंतर सक्रिय रहकर जनता से जुड़ने तथा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहंुचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, विस क्षेत्र संयोजक हेमचंद्र सिंह, सुजीत मल्लिक, जय गोपाल चौधरी, अनिल मंडल, गुलजारी लाल साह, राजीव सिंह, सुरेंद्र प्रसाद लाभ, स्थानीय कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...