हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। एचएन इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र का विकास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो वादे उन्होंने वोट मांगते समय जनता से किए हैं, उसके पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास करेंगे। लाखनमंडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए मनमोहन गड़कोटी ने बताया कि गांव के लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो मांग उनके सम्मुख रखी। सबसे पहले उन कार्यो को पूरा करेंगे। नया गांव कटान से 389 वोट पाकर ग्राम प्रधान बने गजेन्द्र प्रसाद, चोरगलिया आमखेड़ा से ग्राम प्रधान बनी गीता देवी ने बताया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। आमखेड़ा चोरगलिया से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव जीतने वाले इंद्रजीत ने भी क्षेत्र का विकास करने की बात कही। पूर्व प्रधानों पर फिर जताया...