पटना, नवम्बर 12 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार की जनता में एनडीए के प्रति जबरदस्त उत्साह है। उसका नतीजा वोटिंग प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है। राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा कि जो अनुमान सामने आए हैं, वह पूरी तरह से एनडीए के विकास कार्यों के प्रति जनता की आस्था का प्रतीक है। राज्य में डबल इंजन की सरकार जनकल्याण और विकास के नए आयाम गढ़ रही है। श्री पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में लगभग 66.91 प्रतिशत मतदान हुए हैं, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सत्ता में बनाए रखने के प्रति प्रेम और स्नेह को दर्शाता है। बिहार में कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने, युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने और विकास को नई दिशा देने क...